January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

BREAKING | यात्रियों को अब नो टेंसन, बिलासपुर एयरपोर्ट से भोपाल के लिए अब सीधी फ्लाइट, जानें तारीख

1 min read
Spread the love

Now no tension for passengers, now direct flight from Bilaspur airport to Bhopal, know the date

बिलासपुर। बिलासपुर और आसपास के लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। 3 जून से बिलासपुर एयरपोर्ट से भोपाल के लिए सीधी फ्लाइट उपलब्ध होगी। एलायंस एयर द्वारा इसका संचालन किया जाएगा। इसके लिए 3389 रुपए का किराया है। 1.50 घंटे के सफर में बिलासपुर से भोपाल पहुंच जाएंगे। भोपाल से दूसरे बड़े शहरों के लिए आसानी से फ्लाइट मिल जाएगी।

भोपाल से बिलासपुर फ्लाइट हफ्ते में तीन दिन और बिलासपुर से भोपाल फ्लाइट हफ्ते में चार दिन उपलब्ध होगी। भोपाल से सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को उड़ानें हैं, वहीं बिलासपुर से रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को फ्लाइट उपलब्ध होगी। बता दें कि बिलासपुर एयरपोर्ट से फिलहाल प्रयागराज और जबलपुर के लिए उड़ानें उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *