January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Breaking News | सीएम भूपेश के इलाके में हादसे के बाद हंगामा, राजस्व मंत्री की गाड़ी से ग्रामीण की मौत

1 min read
Spread the love

Uproar after accident in CM Bhupesh’s area, villager dies due to revenue minister’s car

भिलाई। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन से सड़क हादसे की एक बड़ी खबर सामने आई है। इस हादसे में एक ग्रामीण की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया और शव को रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिस वाहन से दुर्घटना हुई है वो प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की है।

मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना के वक्त राजस्व मंत्री वाहन में मौजूद नहीं थे। सिर्फ उनका ड्राइवर ही वाहन में था। इस दौरान पाटन के लोहरसी गांव के दो ग्रामीणों को उसने ठोकर मार दी। इस हादसे में एक ग्रामीण को मौके पर मौत हो गई वहीँ ददुसरा घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और शव को लेकर पाटन थाना पहुंच गए और शव को थाने के बाहर रखकर प्रदर्शन किया। अधिकारीयों के समझने के बाद उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *