January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Breaking News | तोखन साहू बनें शहरी विकास राज्य मंत्री, मोदी कैबिनेट में विभागों का बंटवारा

1 min read
Spread the love

Breaking News | Tokhan Sahu becomes Minister of State for Urban Development, division of departments in Modi cabinet

रायपुर। मोदी सरकार में मंत्रियों को जिम्मेदारियों का बंटवारा हो गया है। मनोहर लाल खट्टर को शहरी विकास मंत्रालय और ऊर्जा मंत्रालय दिया गया है। तोखन साहू को शहरी विकास राज्य मंत्री बनाया गया है।

मनोहर लाल खट्टर को ऊर्जा मंत्रालय दिया गया है. इसके साथ ही उन्हें शहरी विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. खट्टर हरियाण के पूर्व सीएम हैं और उन्होंने पहली बार लोकसभा चुनाव लड़कर जीता है. श्रीपद नाईक को इन विभागों का राज्य मंत्री नियुक्त किया गया है.

मोदी 3.0 में भी नितिन गडकरी को सड़क परिवहन मंत्री बनाया गया है. उनके साथ इस मंत्रालय के लिए दो राज्य मंत्री बनाए गए हैं. इनमें एक अजय टमटा और एक हर्ष मल्होत्रा शामिल हैं.

मोदी कैबिनेट की पहली बैठक में जो फैसला सामने आया है, उसके अनुसार पीएम आवास योजना को और एक्सटेंड किया गया है. सामने आया है कि पीएम आवास योजना के तहत तीन करोड़ नए घर बनवाए जाएंगे. इसके पहले 4.21 करोड़ घर बन चुके हैं. सोमवार को पीएम मोदी की कैबिनेट की पहली मीटिंग हुई, जिसके तहत ये फैसला लिया गया है.

नेता कौन सा मंत्रालय मिला?

नरेंद्र मोदी
राजनाथ सिंह
अमित शाह
नितिन गडकरी सड़क और परिवहन मंत्री
जेपी नड्डा
शिवराज सिंह चौहान ग्रामीण विकास और कृषि मंत्री
निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री
एस जयशंकर विदेश मंत्री
मनोहर लाल खट्टर शहरी विकास और ऊर्जा मंत्री
एचडी कुमारस्वामी
पीयूष गोयल
धर्मेंद्र प्रधान शिक्षा मंत्री
जीतनराम मांझी MSME मंत्री
राजीव रंजन (ललन सिंह)
सर्बानंद सोनोवाल
वीरेंद्र खटीक
राममोहन नायडू
प्रहलाद जोशी
जुएल उरांव
गिरिराज सिंह
अश्विनी वैष्णव सूचना और प्रसारण मंत्री
ज्योतिरादित्य सिंधिया
भूपेंद्र यादव
गजेंद्र सिंह शेखावत कल्चर और टूरिज्म मंत्री
अन्नपूर्णा देवी यादव
किरेन रिजिजू
हरदीप सिंह पुरी
मनसुख मांडविया
जी किशन रेड्डी
चिराग पासवान
सीआर पाटिल
राव इंद्रजीत सिंह
डॉ जितेंद्र सिंह
अर्जुन राम मेघवाल
प्रतापराव जाधव
जयंत चौधरी
जितिन प्रसाद
श्रीपद नाईक ऊर्जा राज्य मंत्री
पंकज चौधरी
कृष्णपाल गुर्जर
रामदास अठावले
रामनाथ ठाकुर
नित्यानंदराय
अनुप्रिया पटेल
वी सोमन्ना
पी चंद्रशेखर पेम्मासानी
एसपी सिंह बघेल
शोभा करंदलाजे
कीर्तिवर्धन सिंह
बीएल वर्मा
शांतनु ठाकुर
सुरेश गोपी
एल मुरुगन
अजय टम्टा परिवहन राज्य मंत्री
बंडी संजय कुमार
कमलेश पासवान
भागीरथ चौधरी
सतीश चंद्र दुबे
संजय सेठ
रवनीत सिंह बिट्टू
दुर्गादास उइके
रक्षा खडसे
सुकांता मजूमदार
सावित्री ठाकुर
तोखन साहू शहरी विकास राज्य मंत्री
डॉक्टर राजभूषण चौधरी
भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा
हर्ष मल्होत्रा परिवहन राज्य मंत्री
निमुबेन बंभानिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *