Breking News | राज्य स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक सम्पन्न, कलेक्टरों को सीएम का यह निर्देश …
1 min readBreaking News | State level Vigilance and Monitoring Committee meeting concluded, this instruction of CM to collectors
रायपुर। सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम-1989 की राज्य स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी जिला कलेक्टरों को समय पर समीक्षा बैठक करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम-1989 की राज्य स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक हुई संपन्न।
– इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी जिला कलेक्टरों को समय पर समीक्षा बैठक करने के दिए निर्देश।@TribalCgGov pic.twitter.com/FNFs42NNV2
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) August 25, 2022
– बैठक में @AgriCgGov मंत्री @RChoubeyCG, @ForestCgGov मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, सहकारिता मंत्री @Drpremsaisingh, विधायक श्री @stnrnsharma, अध्यक्ष @cgapexbank श्री बैजनाथ चंद्राकर, मुख्य सचिव श्री @amitabhjn समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) August 25, 2022
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel की अध्यक्षता में संपन्न हुई सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक।
– इस दौरान मुख्य रूप से सहकारी बैंकों में रिक्त पदों पर भर्ती एवं नई समितियों में भर्ती को लेकर चर्चा की गई। pic.twitter.com/o8zLbcRO7C
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) August 25, 2022
वही, बैठक में ST, SC वर्ग को विभिन्न प्रावधानों के तहत मिलने वाले लाभों और अधिनियम-1989 के अंतर्गत 2019, 2020 एवं 2021 में दर्ज प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की गई। साथ ही अधिनियम-1989 के अंतर्गत 2019, 2020 एवं 2021 में स्वीकृत राहत राशि की भी समीक्षा की गई।