January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

BREAKING NEWS | देर रात अस्पतालों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम व तहसीलदार, कई कर्मचारी मिले अनुपस्थित

1 min read
Spread the love

BREAKING NEWS | SDM and Tehsildar arrived late night for surprise inspection of hospitals, many employees found absent

नीरज उपाध्याय/केशकाल:- केशकाल एसडीएम शंकरलाल सिन्हा व तहसीलदार आशुतोष शर्मा ने बीती रात केशकाल विकासखंड के अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया है। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 3 स्टाफ नर्स ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित पाए गए। इसके पश्चात प्रशासन की टीम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहीगांव पहुंची जहां समूचे अस्पताल भगवान के भरोसे छोड़ कर सभी स्वास्थ्यकर्मी अपने अपने घर जा चुके थे। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अड़ेंगा में निरीक्षण के दौरान सभी स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित पाए गए।

इस सम्बंध में एसडीएम शंकरलाल सिन्हा ने बताया कि कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार हमारे द्वारा समय समय पर विभागीय कार्यालयों व संस्थानों में इस प्रकार के निरीक्षण किए जाते हैं। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थिति पाए गए स्वास्थ्यकर्मियों को सर्वप्रथम कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। तथा संतोषजनक जवाब प्रस्तुत न करने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *