January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Breaking News | सैम पित्रोदा की फिर से वापसी, बनाएं गए ओवरसीज कांग्रेस का अध्यक्ष

1 min read
Spread the love

Breaking News | Sam Pitroda returns again, made President of Overseas Congress

लोकसभा चुनाव के दौरान अपनी विवादास्पद टिप्पणी के बाद इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन पद से इस्तीफा देने वाले सैम पित्रोदा की फिर से वापसी हो गयी है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष ने सैम पित्रोदा को तत्काल प्रभाव से इंडियन ओवरसीज कांग्रेस का चेयरमैन नियुक्त किया है.

लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान सैम पित्रोदा ने मीडिया में दिये गए अपने इंटरव्यू में कहा था कि भारत को “विविधता वाला देश है जहां पूर्व में लोग चीनी जैसे दिखते हैं, पश्चिम में लोग अरब जैसे दिखते हैं, उत्तर में लोग शायद गोरे जैसे दिखते हैं और दक्षिण में लोग अफ्रीका जैसे दिखते हैं. सैम पित्रोदा की टिप्पणी के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने उनकी टिप्पणियों को नस्लवादी बताते हुए कांग्रेस पर विभाजनकारी कार्य करने का आरोप लगाया था.

लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस ने फिर से सैम पित्रोदा को इंडियन ओवरसीज कांग्रेस का चेयरमैन बनाने का ऐलान कर दिया है. यह घोषणा कांग्रेस के सांसद राहुल गांंधी को विपक्ष का नेता बनाए जाने के दूसरे दिन आई है. 18 वीं लोकसभा चुनाव में भाजपा के बाद कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और इंडिया गठबंधन की बैठक में मंगलवार को राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है.

विरासत टैक्स को लेकर टिप्पणी से उपजा था विवाद

चुनाव के दौरान ही सैम पित्रोदा विरासत कर पर टिप्पणी को लेकर विवाद में रहे थे. उन्होंने अमेरिका में विरासत कर पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि यह “नई नीतियों” का एक उदाहरण है जो धन के संकेन्द्रण को रोकने में मदद कर सकती हैं और इस पर चर्चा और बहस होनी चाहिए. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस हमेशा आर्थिक पिरामिड के निचले पायदान पर रहने वाले लोगों की मदद करती है. इस पर भाजपा ने तीखा हमला किया था प्रधानमंत्री मोदी ने टिप्पणी की थी कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो वह लोगों की निजी संपत्ति को “घुसपैठियों” में बांट देगी और महिलाओं के मंगलसूत्र भी नहीं छोड़ेगी.

भाजपा ने कांग्रेस पर कसा तंज

भाजपा के नेता अमित मालवीय ने सैम पित्रोदा को ओवरसीज कांग्रेस का चेयरमैन बनाये जाने पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि मध्यम वर्ग को सताने वाला वापस आ गया है. कांग्रेस भारत को धोखा देती है, चुनाव के तुरंत बाद सैम पित्रोदा को वापस लाती है. हुआ तो हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *