April 11, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Breaking News | 7 दिसंबर को रेवंत रेड्डी तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ

Spread the love

Breaking News | Revanth Reddy will take oath as Chief Minister of Telangana on December 7.

तेलंगाना। 7 दिसंबर को रेवंत रेड्डी तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। तेलंगाना में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला है. कर्नाटक के बाद तेलंगाना दक्षिण का दूसरा राज्य है, जहां कांग्रेस की खुद की सरकार बनती दिख रही है. तेलंगाना में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी को शुरुआत से ही सीएम रेस में सबसे आगे माना जा रहा था.

रेवंत रेड्डी तेलंगाना विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कांग्रेस का चेहरा बने रहे. वे प्रचार के दौरान हमेशा राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ नजर आए. तेलंगाना में जीत का सबसे ज्यादा श्रेय भी रेवंत रेड्डी को मिल रहा है. यही वजह है कि सीएम पद के लिए उनका नाम सबसे आगे रहा. रेवंत रेड्डी तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हैं. रेड्डी तेलंगाना में कांग्रेस के उन तीन लोकसभा सांसदों में शामिल हैं, जिन्होंने 2019 में जीत हासिल की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *