Breaking News | Promoted to the post of two IAS Additional Secretaries of Chhattisgarh.
रायपुर। छत्तीसगढ़ के दो IAS एडिश्नल सिकरेट्री इम्पैनल हुए हैं। दोनों अफसर अभी केंद्र में ही प्रतिनिय़ुक्ति पर हैं। सुबोध कुमार और निहारिका बारिक केंद्र में एडिश्नल सिकरेट्री प्रमोट हुई है। केंद्र सरकार की कैबिनेट कमेटी ने 1997 बैच के 19 और 1990 बैच के अफसर को एडिश्नल सिकरेट्री इम्पैनल किया है।

