January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Breaking News | निष्कासित विधायक की पत्नी के साथ दुर्व्यवहार, अमित जोगी पर गंभीर आरोप

1 min read
Spread the love

Breaking News | Misbehavior with wife of expelled MLA, serious allegations against Amit Jogi

रायपुर। जोगी कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित किये गये धर्मजीत सिंह ने अमित जोगी पर गंभीर आरोप लगाये हैं। धर्मजीत सिंह ने कहा कि फोन पर उनके और उनकी पत्नी के साथ दुर्व्वयवहार किया था और अपशब्द कहा था। उन्होंने रायपुर में प्रेस कांफ्रेंस कर पार्टी की कार्यशैली पर सवाल खड़े किये। उन्होंने कहा कि पार्टी को सिर्फ एक ही व्यक्ति चला रहा है। हालांकि दूसरी पार्टी में शामिल होने को लेकर धर्मजीत सिंह ने अभी अपने पत्ते नहीं खोलें हैं। उन्होंने कहा कि किसी पार्टी में शामिल होने का अगर उन्हें आफर मिलता है तो उस पर वो विचार करेंगे।

धर्मजीत सिंह ने अपनी हत्या की भी आशंका जतायी है। धर्मजीत सिंह ने कहा कि उन पर कभी जानलेवा हमला हो सकता है और हत्या हो सकती है। धर्मजीत सिंह ने कहा कि वो एससी और एसटी वर्ग के लिए काम करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि अमित जोगी अपनी गलतियों को छुपाने के लिए उन्हें पार्टी के निकाल रहे हैं।

धर्मजीत सिंह ने अमित जोगी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी सलाह से मैं कोई काम नहीं करता, जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल उनके और उनकी पत्नी के खिलाफ किये गये, वो उनके संस्कार होंगे। उन्होंने कहा कि अमित जोगी के संस्कार ऐसे होंगे, जैसा व्यवहार वो कर रहे हैं। लोरमी विधायक ने कहा कि वो जनता की सेवा में पहले भी लगे हुए थे और आज भी उनके काम करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *