January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Breaking News For CG | छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव ने दिया इस्तीफा, विवादित ऑडियो को लेकर इन दिनों सुर्खियों में …

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh Olympic Association’s general secretary resigns, is in headlines these days due to controversial audio…

रायपुर। छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन से एक बड़ी खबर आ रही है। एसोसिएशन के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने इस्तीफा दे दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल कथित ऑडियो को लेकर होरा ने मीडिया से बात की थी। उन्होंने कथित ऑडियो में खुद की आवाज होने के सिरे से इंकार किया था। उन्होंने इसकी पुलिस से जांच कराने की बात की थी। होरा के मुताबिक ऑडियो में टेंपरिंग कर उसे प्रसारित किया गया है। जानबूझकर बदनाम करने की कोशिश की गई है।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों से इंटरनेट मीडिया पर एक आडियो और वीडियो प्रसारित हो रहा था, जिसके बाद गुरचरण सिंह होरा ने प्रेसवार्ता लेकर उस आडियो- वीडियो में खुद की आवाज होना सिरे से खारिज कर दिया और उनका कहना था कि यह आवाज उनकी नहीं। इसकी जांच पुलिस के द्वारा कराई जाएगी। ऑडियो में टेंपरिंग कर उसे प्रसारित किया गया है। जानबूझकर बदनाम करने की कोशिश की गई है। इस ऑडियो में कई नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों से जुड़े लोगों के नाम भी लिए गएl उनका यह इस्तीफा कथित ऑडियो वायरल होने एक बाद आया है, जिसमें कुछ सीएम के संबंध में कुछ आपत्तिजनक बातें की गई हैं। हालांकि होरा ने इन बातों का खण्डन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *