नीरज उपाध्याय/केशकाल:- केशकाल विधानसभा क्षेत्र में लो वोल्टेज और बिजली कटौती की समस्या के कारण किसान त्रस्त हो गए हैं। पानी की समस्या के कारण बर्बाद हो रही फसलों से किसान आर्थिक के साथ साथ मानसिक रूप से भी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। इस समस्या को लेकर गारावंडी व आसपास के आधा दर्जन से अधिक गांव के लोग सोमवार सुबह केशकाल एसडीएम कार्यालय पहुँचे थे।
किसानों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द बिजली कटौती व लो वोल्टेज की समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो 2 दिनों के बाद हम सभी किसान सड़क पर उतरने पर विवश हो जाएंगे। उसके बाद भी बात नहीं बनी तो किसानों ने आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।
BREAKING NEWS | बिजली की कटौती से परेशान किसान करेंगे लोकसभा चुनाव का बहिष्कार, जानिए क्या है पूरा मामला….
