नीरज उपाध्याय/केशकाल:– केशकाल घाट में पेंच मरम्मत कार्य की निर्धारित समयावधि समाप्त हो गई है। इससे पहले 18 नवंबर से 30 नवंबर तक के लिए घाट में पेंच मरम्मत कार्य हेतु भारी मालवाहक वाहनों को केशकाल-विश्रामपुरी मार्ग में डायवर्ट किया गया था। वहीं घाटी में राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा 13 दिनों मरम्मत कार्य करने के बावजूद घाट में महज 50 प्रतिशत ही मरम्मत कार्य हुआ है।
इधर ठेकेदार के आग्रह पर एसडीएम शंकरलाल सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए मरम्मत कार्य की अवधि तीन दिन और बढ़ा दी है। अब 3 दिसम्बर तक मरम्मत कार्य जारी रहेगा। इस अवधि में पूर्व की तरह ही भारी मालवाहक वाहनों को डायवर्टेड रुट से होकर गुजरना पड़ेगा। शेष कार एवं बसें घाट से होकर ही गुजरेंगी।
BREAKING NEWS | घाटी में चल रहे मरम्मत कार्य की अवधि बढ़ी, 3 दिसम्बर तक चलेगा मरम्मत कार्य, एसडीएम ने जारी किया आदेश
