January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Breaking News | CWC चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दिया बड़ा अपडेट, सीडब्ल्यूसी नॉमिनेट करेंगे कांग्रेस अध्यक्ष

1 min read
Spread the love

Breaking News | Congress leader Jairam Ramesh gave a big update regarding CWC elections, Congress President will nominate CWC

रायपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन के पहले दिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के की मौजूदगी में कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी की बैठक हुई. बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, सीडब्ल्यूसी का चुनाव नहीं होगा. सर्वसम्मति से ये तय किया गया कि कांग्रेस अध्यक्ष सीडब्ल्यूसी नॉमिनेट करेंगे.

जयराम रमेश ने कहा, ढाई घंटे चली स्टियरिंग कमेटी की बैठक में खुलकर बातचीत हुई है. सभी सदस्यों ने अपनी बातें रखी. कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्षों को सीडब्ल्यूसी में प्रतिनिधित्व दिया जाएगा. हमें पूरा विश्वास है कि पार्टी के नेता, सभी पीसीसी डेलीगेट्स इसका समर्थन करेंगे. जयराम रमेश ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी के स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में शामिल नहीं होने पर कहा, बैठक में 45 सदस्य बैठे थे. गांधी परिवार से किसी तरह की जूम मीटिंग नहीं हुई है.

जयराम रमेश ने कहा, प्लिनरी सेशन में पार्टी के संविधान में संशोधन के प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी. करीब 16 प्रावधानों में संशोधन और 32 नियमों में संशोधन पर प्लिनरी सेशन में चर्चा होगी. संशोधन में सबसे महत्वपूर्ण ये है कि दलित, आदिवासी, महिला, युवाओं का प्रतिनिधित्व पार्टी में निश्चित किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *