Breaking News | कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की गिरफ़्तारी पर भड़के सीएम, यह पुलिसिया गुंडागर्दी, भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप
1 min readBreaking News | CM furious over the arrest of Congress leader Pawan Kheda, this police hooliganism, made a serious allegation on BJP
रायपुर। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को असम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। वह अपने अन्य साथियों के साथ इंडिगो विमान से रायपुर राष्ट्रीय महाअधिवेशन में शामिल होने आ रहें थे, लेकिन फिल्मी स्टाइल में पुलिस पहुंची और उन्हें फ्लाइट से उतार लिया गया।
#WATCH | "We will see (in which case they are taking me). It's a long battle and I'm ready to fight," says Congress leader Pawan Khera as Delhi Police takes him after he was deboarded from an aircraft at Delhi airport pic.twitter.com/cKXeo6kSb4
— ANI (@ANI) February 23, 2023
बता दे कि पवन खेड़ा को गिरफ्तार कर पुलिस एयरपोर्ट से ले गई हैं। वही कांग्रेस बेहद उग्र हो गईं हैं। कांग्रेस भाजपा पर तानाशाही का आरोप लगा रही हैं। कई कांग्रेस के बड़े नेता खुलकर खेड़ा के सपोर्ट में आ गए हैं और अपनी तीखी प्रतिक्रिया दें रहें हैं।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, रायपुर
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार राज्य में हमको परेशान कर रही है कि हम ठीक से आयोजन न कर पाएं, इसके लिए हमारे कार्यकर्ताओं के घर में छापेमारी की गई। 3 कार्यालय में कल फिर से छापेमारी की गई थी। वही अब पवन खेड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। भाजपा महाधिवेशन से बेहद डरी हुई हैं। इसका उदाहरण आप सबके सामने हैं।
On one hand BJP is trying to stop our program in state by conducting numerous raids & on the other hand they are stopping our Congress leaders from coming to Chhattisgarh. Deboarding Pawan Khera from the plane shows that BJP is scared of Congress Plenary Session: Chhattisgarh CM pic.twitter.com/xlV6rFvA0l
— ANI (@ANI) February 23, 2023
This is not such a huge crime (giving remarks on PM's father) that he was deboarded. BJP has been saying a lot about Sonia-Rahul Gandhi, ex PM Manmohan Singh, but we didn't take any action against them. It clearly indicates that they want to stop Congress leaders: Chhattisgarh CM pic.twitter.com/6cFLVy3h8D
— ANI (@ANI) February 23, 2023