Breaking News | दिल्ली में छत्तीसगढ़ कांग्रेस की बची 60 सीटों पर मंथन जारी

Breaking News | Churning continues on remaining 60 seats of Chhattisgarh Congress in Delhi
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है। वहीं अब लगातार सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर रहे हैं। जहां एक ओर छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों को 90 सीटों पर चुनावी मैदान में उतार चुके हैं। वहीं कांग्रेस अब तक सिर्फ 30 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। जिसके बाद अब कांग्रेस 60 सीटों पर मंथन जारी है। बचे हुए सीटों को लेकर आज दिल्ली में कांग्रेस नेताओं की बैठक शुरू हो चुकी है।
इस बैठक में KC वेणुगोपाल, अजय माकन, CM भूपेश बघेल, TS सिंहदेव मौजूद, प्रभारी कुमारी सैलजा, दीपक बैज मौजूद है। बैठक में बाकी बचे हुए 60 सीटों को लेकर चर्चा हो रही है। कयास लगाया जा रहा है कि देर शाम तक 60 सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवारों का नाम घोषित कर सकती है।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों पर चुनाव होना है। पहले चरण में प्रदेश की कुल 20 विधानसभा सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारी कर रखी है। इसके बाद 17 नवंबर को प्रदेश की कुल 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे।