रायपुर। उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया है।
इससे पहले बघेल को असम की जिम्मेदारी दी गई थी। प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ रहेगा पंजाब नहीं बन सकता है। दोनों में कोई भी समानता नहीं है।
25 विधायकों के दिल्ली जाने के सवाल पर भूपेश बघेल ने कहा है कि जो विधायक दिल्ली गए हैं, वो जाने को स्वतंत्र है, घूमकर आ जाएंगे।