BREAKING NEWS : 4 दिन पहले रायपुर से लौटे शिक्षक की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने किया था होम आइसोलेट

धमतरी । होम आइसोलेशन में एक शख्स की मौत का मामला सामने आया है। मृतक पेशे से शिक्षक बताया जा रहा है और 4 दिन पहले रायपुर से लौटा था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसे होम आइसोलेट कर दिया था।
पूरा मामला धमतरी का है, जहां सिहावा का रहने वाले शिक्षक खम्मन सिंह ध्रुव की लाश मिली है। मृतक ग्राम करखा रिसगांव के स्कूल में पदस्थ था। स्वास्थ्य विभाग ने मृतक को 28 मई को होम आइसोलेट किया था।
आज शुक्रवार को खम्मन सिंह ध्रुव मृत अवस्था में मिला है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिक शराब सेवन की वजह से मौत की आशंका जता रही है।