Breaking News | छत्तीसगढ़ के IAS समीर बिश्नोई सहित 3 गिरफ्तार, ED की बड़ी कारवाई

Spread the love

Breaking News | 3 arrested including IAS Sameer Bishnoi of Chhattisgarh, ED’s big action

रायपुर। ईडी ने छत्तीसगढ़ के IAS समीर बिश्नोई समेत तीन को 25 रूपये प्रति टन रिश्वत (कमीशन) मामले में गिरफ्तार किया। वही समीर बिश्नोई के साथ सुनील अग्रवाल और सुर्यकांत तिवारी के अंकल लक्ष्मीकांत तिवारी की भी गिरफ्तारी हुई है।

IAS रानू साहू को पूछताछ के लिये पेश होने के लिये कहा गया –

विश्वसनीय सूत्र के द्वारा बताया जा रहा है कि कुछ कारोबारियों को पूछताछ के लिए उपस्थित होने का ईडी ने नोटिस दिया है।कोयला कारोबार से जुड़े सुनील अग्रवाल, शराब कारोबारी प्रिंस भाटिया के ठिकानों पर जांच चलती रही। यहां से ईडी की टीम को मनी लांड्रिंग से जुड़े दस्तावेज मिले है।

कारोबारियों ने शैल कंपनी में निवेश दिखाकर करोड़ों रूपए की हेराफेरी की है। कोलकाता और ओडिशा की शैल कंपनी के दस्तावेज जब्त किए गए हैं, जिसकी जांच ईडी की टीम करेगी। गौरतलब है कि राज्य के खनिज विभाग ने जुलाई में कोयला कारोबार से जुड़ी कुछ कंपनियों में गड़बड़ी मिलने के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कराया था, जिसके आधार पर ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *