BREAKING NEWS : जांजगीर-चांपा में मिले 19 कोरोना पॉजेटिव, कुछ तो क्वारेंटाइन अवधि पूरी कर लौट चुके थे घर, जिला प्रशासन में मचा हड़कंप
1 min read
जांजगीर-चांपा । छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर हालात बिगड़ते जा रहे हैं। प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। आज जांजगीर चाम्पा जिले में एक साथ 19 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। सभी कोरोना संक्रमित प्रवासी मजदूर हैं।
जिले के पामगढ़, नवागढ़, अकलतरा, बम्हनीडीह, सक्ती, जैजैपुर ब्लॉक में कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। बताया जा रहा है कि जिन मजदूरों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है उनमें से कुछ मजदूर 14 दिन की क्वारेंटाइन अवधि पूरी कर घर लौट चुके थे।
देर रात आई सैंपल की रिपोर्ट में 19 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके साथ ही जिले में अब तक कोरोना के 37 केस हो गये हैं। वहीं 14 मजदूर स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं। इसके अलावा एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 23 हो गई है।