धमतरी । जिले के अर्जुनी थाना स्थित एक शराब दुकान में चोरों ने 15 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है। लुटेरों ने दुकान के गार्ड को बंधक बनाया और जमकर पिटाई भी की। घटना की जानकारी के बाद पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है। मामले में पुलिस आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना रविवार रात की बताई जा रही है। जब 4 नकाबपोश बदमाशों ने सन्नाटे का फायदा उठाते हुए शराब दुकान में धावा बोला। पहले गार्ड को पकड़कर उससे मारपीट की। फिर उसे बंधक बनाकर कैश लॉकर में रखी नकदी लेकर रफू चक्कर हो गए।
इस पूरे घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। सूचना मिलने के तत्काल बाद एसपी राजभानू और पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और आसपास की तलाशी की। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।


 
									 
			 
			 
			