Breaking News | अब तक 11 श्रद्धालुओं की मौत, 2 बच्चें भी शामिल, मंदिर जुलूस के दौरान बड़ा हादसा

11 devotees have died so far, including 2 children, a major accident during the temple procession
डेस्क। तमिलनाडु से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां मंदिर में जुलूस के दौरान करंट लगने से 11 लोगों की मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक घटना तंजावुर जिले की है, जहां रथ जुलूस के दौरान ये घटना हुई। बताया जा रहा है कि, जीवित बिजली का तार एक कार के संपर्क में आ गया जिसके बाद ये घटना हुई। देखते ही देखते कई लोग करंट की चपेट में आ गए जिसके बाद अब 11 लोगों की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे में कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य को शुरू कर दिया है।
मृतकों में 2 बच्चे भी शामिल –
बताया जा रहा है कि, मंदिर में 94वां अप्पर गुरुपूजा उत्सव का कार्यक्रम हो रहा था। इस उत्सव में शामिल होने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु जुटे थे। सड़कों पर पारंपरिक रथ यात्रा के दौरान एक बिजली का तार एक कार के संपर्क में आ गया जिसके बाद करंट लगने से 11 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, मृतकों में 2 बच्चे भी शामिल हैं।