सुकमा । कोन्टा मुरलीगुड़ा मार्ग पर नक्सलियों द्वारा प्लांट किया गया IED बम बरामद किया गया हैं।
बता दे कि सीआरपीएफ़ 217वी बटालियन के जवान सर्चिंग पर निकले थे, तभी कोन्टा मुरलीगुड़ा मार्ग पर नक्सलियों द्वारा प्लांट किया गया IED बम बरामद किया गया।
निश्चित ही IED बम जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए प्लांट किया गया था, जिस पर जवानों ने पानी फेर दिया। IED बम को सुरक्षित निष्क्रिय कर लिया गया है।

 
									 
			 
			 
			