BREAKING | नायब तहसीलदारों को मिला प्रमोशन, हुआ ट्रान्सफर भी, देखें आदेश
1 min read
रायपुर । जिले के नायब तहसीलदार को पदोन्नत कर तहसीलदार बनाया गया है। नायब तहसीलदार को तहसीलदार बनाने के बाद उनका तबादला कर दिया गया। नायब तहसीलदार की पदोन्नति कर सरकार ने नायाब काम किया है।
इसके साथ ही साथ उन सभी तहसीलदारों का तबादला भी अलग-अलग तहसीलों में हुआ है। यह आदेश राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने महानदी भवन से जारी किया है।
जानिए कौन कहां से किधर
महानदी भवन से जारी आदेश के मुताबिक अश्विनी कंवर को अतिरिक्त तहसीलदार रायपुर, रीमा मरकाम को तहसीलदार खरोरा,कृष्ण कुमार साहू तहसीलदार गोबरा नवापारा, गोविंद कुमार सिन्हा उप तहसील मंदिर हंसौद और मीना साहू को नजूल तहसीलदार रायपुर में पदस्थ किया गया है।
कोरोना काल में भी किया सराहनीय काम
इन सभी अधिकारियों ने कोरोना काल में भी अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए जमकर काम किया। इसके अलावा इनका पिछला रिकार्ड भी शानदार रहा। इसको देखते हुए इनकी पदोन्नति की गई। पदोन्नति के बाद ही इनका तबादला भी कर दिया गया। इसका आदेश महानदी भवन से जारी हुआ है। इन सभी को आगामी आदेश तक इनकी पदस्थापना वाली जगहों पर ही कार्य करना होगा।