April 15, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

BREAKING | मैं दादा बन गया, पोता हुआ है ! सीएम ने शेयर की गुड न्यूज… देखें तस्वीर

Spread the love

BREAKING | I have become a grandfather, there is a grandson! CM shared good news… see picture

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल आज दादा बन गए है। उनके बेटे चैतन्य को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। आज सुबह 10 बजे भिलाई के एक निजी अस्पताल में चेतन्य की पत्नी ने पुत्र रत्न को जन्म दिया।

https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1610147769016254464

भूपेश बघेल अपने पोते से मिलने के लिए भिलाई से पहुंचे। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने ये जानकारी ट्वीट कर दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है की ‘मैं दादा बन गया. पोता हुआ है’।

जानकारी के अनुसार, भूपेश बघेल की बहू ख्याति ने भिलाई के बीएम शाह अस्पताल में आज सुबह करीबन 10 बजे बेटे को जन्म दिया है। डॉ. नम्रता की निगरानी में मां-बेटे की देखभाल की जा रही है। बता दें कि भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की बीते साल 6 फरवरी को ख्याति वर्मा से शादी हुई थी।

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले खुद ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक फोटो ट्वीट कर यह जानकारी दी थी कि उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *