breaking | Dr. Sirivela Prasad appointed Chhattisgarh AICC Secretary
नई दिल्ली। कांग्रेस ने चुनावी राज्यों में एआईसीसी सचिवों की नियुक्ति की है. इस संबंध में AICC ने आदेश भी जारी किया है.
जारी आदेश में छत्तीसगढ़ समेत 4 राज्यों में सचिवों की नियुक्ति की गई है. जिसमें छत्तीसगढ़ के AICC सचिव डॉ. सिरिवेला प्रसादबनाए गए हैं.
