BREAKING : नक्सलियों को कारतूस सप्लाई करने वाले जवान बर्खास्त, बस्तर आईजी पी. सुंदरराज की कार्यवाही

सुकमा । नक्सलियों को कारतूस की सप्लाई करने वाले दो पुलिस जवानों को आज बर्खास्तगी की कार्रवाई की। बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने कार्रवाई करने की जानकारी मीडिया को दी।
बताया कि एएसआई आनंद जाटव और हेड कांस्टेबल सुभाष सिंह दोनों रंगे हाथों नक्सलियों को कारतूस की सप्लाई करते हुए पकड़े गए थे। वहीं, आज दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
आईजी ने आगे कहा कि इस कार्रवाई से बस्तर में पदस्थ जवानों के मनोबल पर कोई असर नहीं पड़ेगा।