BREAKING : महिला नक्सली का किया जा रहा Corona Test, सेंपल भेजा जाएगा जगदलपुर Medical कालेज

बीजापुर । छत्तीसगढ़ में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। हालात अब यहां चिंताजनक होते नजर आ रही है। वहीं, अब कोरोना का डर नक्सलियों को भी सताने लगा है। कोरोना के डर से नक्सली संगठन में शामिल सदस्यों को बाहर निकाल रहे हैं।
दरसअल 2010 से नक्सली संगठन में काम कर रही सुमित्रा ने संगठन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कोरोना के डर से नक्सली संगठन में शामिल सदस्यों को बाहर का रास्ता दिखाया।
अब महिला नक्सली सुमित्रा का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है।
बता दे कि नक्सलियों की सबसे खूंखार बटालियन नंबर 1 की सदस्य सुमित्रा को जंगल में सर्दी खासी हुई जिससे नक्सल संगठन डर गया और सुमित्रा को अपने दल भगा दिया। सुमित्रा को पुलिस ने बीजापुर के क्वारंटाइन सेंटर में रखा है।