BREAKING 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 6,पढ़े पूरी खबर
1 min readBREAKING 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 6,पढ़े पूरी खबर
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर बढ़ते ही जा रहा है छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। 24 घंटे के भीतर पांच नए कोराना संक्रमित मरीज मिले हैं। एम्स रायपुर के डायरेक्टर डॉ. नितीन एम नागरकर ने छत्तीसगढ़ में बुधवार की देर रात तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर छह हो जाने की की पुष्टि की है।
हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ के अभी सिर्फ दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज ही एम्स रायपुर में चल रहा है। बाकी के मरीज एम्स में आने को है। उन्होंने बताया कि लंदन से लौटी रायपुर की दो कोरोना पॉजिटिव युवतियों का इलाज एम्स में चल रहा है।
बता दे कि इनमें से एक पहले की है जबकि दूसरी बुधवार को भर्ती की गई है। देर रात कोरोना पॉजिटिव कन्फर्म मरीजों के बारे में उन्होंने बताया कि इनमें से एक मरीज रायपुर, एक बिलासपुर और एक अन्य दुर्ग-भिलाई से है। डॉ. नागरकर ने बताया कि इनमें से दो पुरुष व एक महिला है। बुधवार को ही राजनांदगांव में एक कोरोना पॉजिटिव शख्स मिला था।
शहर – मरीजों की संख्या
रायपुर- 3
बिलासपुर-1
दुर्ग-भिलाई-1
राजनांदगांव-1