Breaking : कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक का स्थान बदला, राजीव भवन में लगा दावेदारों का जमावड़ा, पर अब
1 min read
रायपुर। सीएम हाउस में शनिवार को कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक होगी। पहले ये बैठक सीएम हाउस की बजाय राजीव भवन में होने वाली थी। राजीव भवन में निगम-मंडलों के दावेदारों के जमावड़े के चलते सीएम हाउस में बैठक होगी। यह जानकारी सीएम हाउस के जानकार सूत्रों ने दी। इसमें प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया सहित तमाम लोग मौजूद रहेंगे।
राजीव भवन में लगा दावेदारों का जमावड़ा
राजीव भवन में इस वक्त निगम -मडलों के दावेदारों का जमावड़ा लगा है। इसी वजह से बैठक के ऐन पहले ही स्थान बदल दिया गया। इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीएल पुनिया सहित कांग्रेस के तमाम कद्दावर नेता मौजूद रहेंगे। इस बैठक में निगम और मंडलों के दावेदारों के भाग्य का फैसला होगा।
दो वर्ष के कार्यों की समीक्षा
राज्य में मुख्यमं़त्री भूपेश बघेल की सरकार के 2 साल पूरे हो गए।उनके कार्यों की समीक्षा भी इसी बैठक में होगी।इस दौरान पार्टी की सरकार ने कौन-कौन से कार्य किए। कौन-कौन से कार्य बचे रह गए। उनको कैसे पूरा किया जाए? इसके साथ ही साथ कोरोना संकट पर भी प्रभावी चर्चा होने की उम्मीद जताई जा रही है।
विमानतल से राजीव भवन तक जमे रहे दावेदार
पीएल पुनिया जैसे ही माना विमानतल से बाहर आए। गेट पर ही दावेदारों की भीड़ उनका इंतजार कर रही थी। उसका भव्य स्वागत किया गया। वहां से उनको रायपुर लाया गया। पहले ये बैठक राजीव भवन में होने वाली थी।लिहाजा राजीव भवन के सामने दावेदारों ने डेरा डाल दिया। जैसे ही इसकी खबर पार्टी के जानकारों ने जिम्मेदारों तक पहुंचाईं। सुरक्षा को लेकर तत्काल जगह बदल दी गई। अब ये बैठक मुख्यमंत्री निवास में होगी। ऐसी खबरें आ रही हैं।
क्यों चुना गया सीएम हाउस
दरअसल पार्टी प्रभारी पीएल पुनिया कोई पंगा नहीं चाहते। वे चाहते हैं कि बिल्कुल शांतिपूर्ण माहौल में सब कुछ हो। इसके अलावा सुरक्षा का जो मुद्दा है वो अलग है। अब सीएम हाउस से ज्यादा सुरक्षित जगह भला और कहां हो सकती है? इसी लिए ये बैठक सीएम हाउस में होने जा रही है।