January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

BREAKING | केंद्र सरकार ने कुमार विश्वास को दी Y कैटेगरी की सुरक्षा, 11 जवान रहेंगे साथ

1 min read
Spread the love

Central government gave Y category security to Kumar Vishwas, 11 jawans will remain with him

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाए जाने के बाद केंद्र सरकार ने मशहूर कवि कुमार विश्वास को सीआरपीएफ कवर के साथ वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है। केंद्र ने खुफिया इनपुट के आधार पर और गहन समीक्षा के बाद निर्णय लिया गया है।

बीते दिन सूत्रों ने बताया था कि केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व नेता कुमार विश्वास की सुरक्षा की समीक्षा कर रही है और केंद्रीय एजेंसी के जरिए उन्हें सुरक्षा दे सकती है। इस सुरक्षा के तहत 11 सुरक्षाकर्मी साथ रहते हैं, जिसमें दो पीएसओ (निजी सुरक्षागार्ड) भी शामिल होते हैं। इस श्रेणी में कोई कमांडो नहीं तैनात नहीं किया जाता है।

कुमार विश्वास के आरोपों का जवाब देते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा था, ‘मैं दुनिया का सबसे स्वीट आतंकवादी हूं, जो स्कूल-कॉलेज बनवाता है। लोगों को तीर्थयात्रा पर भेजता है। ऐसा आतंवादी तो दुनिया में पैदा नहीं हुआ होगा। मुझ पर आरोप लग रहे हैं कि प्रधानमंत्री बनने के लिए 10 साल से प्लान बना रहा हूं। अगर ऐसा था तो 3 साल कांग्रेस की सरकार थी और 7 साल से बीजेपी की सरकार है, फिर उन्होंने कार्रवाई क्यों नहीं की।’

भगत सिंह का उल्लेख करते हुए उन्होंने आगे कहा कि क्रांतिकारी को अंग्रेज भी आतंकवादी कहते थे और भगत सिंह के शिष्य को आतंकवादी बनाने के लिए सभी भ्रष्ट लोगों ने मिलकर काम किया है। इसका जवाब देते हुए कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर ‘विक्टिम कार्ड’ खेलने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें भगत सिंह का नाम खराब करना बंद करना चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *