January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Breaking | गिरफ्तारी के बाद बॉलीवुड एक्टर को मिली जमानत, महिला क्रू मेंबर से छेड़छाड़ करने का आरोप, जानिये पूरा मामला

1 min read
Spread the love

 

एक्टर विजय राज पर एक महिला क्रू मेंबर से छेड़छाड़ करने का आरोप है. विजय राज को गोंदिया से गिरफ्तार किया गया था. एडिशनल एसपी अतुल कुलकर्णी ने बताया कि अभिनेता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

2 नवंबर की रात शेरनी फ़िल्म की शूटिंग में सहयोगी सदस्य के रूप में काम करने आई एक महिला ने विजय राज द्वारा द गेटवे होटल में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया. गोंदिया शहर के रामनगर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. महिला की शिकायत पर भादवि की धारा 354 (अ) (ड) के तहत मामला दर्ज विजय राज को गिरफ्तार किया था.

जानकारी के अनुसार, विजय राज को आज यानी 3 नवंबर को रामनगर पुलिस द्वारा गोंदिया न्यायालय में पेश किया गया. जहां न्यायालय ने उन्हें जमानत दे दी. सूत्र के अनुसार विजय राज की ओर से पैरवी एडवोकेट वस्तानी की ओर से की गई.

गोंदिया जिले से सटे मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में बॉलीवुड फ़िल्म शेरनी की शूटिंग जारी है. पिछले दिनों ही फ़िल्म की अभिनेत्री विद्या बालन को क्रू सदस्यों के साथ सेट पर पूजा करते देखा गया. ये सभी कलाकार गोंदिया के तीन सितारा होटल “द गेटवे” में ठहरे हुए है.

वर्क फ्रंट पर विजय राज फिल्म इंडस्ट्री में काफी समय से सक्रिय हैं. वे छोटे-छोटे रोल्स के लिए जाने जाते हैं. फिल्मों में वो सपोर्टिंग एक्टर और कई बार विलेन के रोल में नजर आएं हैं. वो धमाल, मानसून वेडिंग, गली बॉय, धमाल, लूटकेस, दिल्ली 6, रन, ड्रीम गर्ल, वेलकम, पटाखा, सूरमा, स्त्री और अनवर जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

बता दें कि कुछ समय पहले ही विजय राज हॉटस्टार की वेब सीरीज परिवॉर में नजर आए. इस वेब सीरीज में उनका बेहद अहम रोल है. इसमें उनके कैरेक्टर का नाम गंगाराम त्रिपाठी है. इस वेब सीरीज में गजराज राव लीड रोल में हैं.

गंगूबाई काठियावड़ी में नजर आएंगे विजय राज

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में वो आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावड़ी में नजर आने वाले हैं. विजय राज से जब इस बारे में पूछा गया तो एक्टर ने इसका जवाब देते हुए कहा था कि वे गंगूबाई नाम की एक फिल्म में मैं एक छोटा सा रोल प्ले करता नजर आऊंगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *