BREAKING | भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल कोरोना पाॅजिटिव, कांग्रेस ने लगाया CORONA प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप, कारवाई की मांग ..
1 min read
रायपुर । पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल कोरोना पाॅजिटिव पाए गए है। उनका 2 टेस्ट किया गया था पहले तो रिपोर्ट निगेटिव आई थी लेकिन दूसरी रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई।
बता दे इसके तुरंत बाद बृजमोहन अग्रवाल ने ट्वीट कर उनके संपर्क में आये सभी को ध्यान रखने व कोरोना टेस्ट की अपील की। कुछ दिनों से बृजमोहन अग्रवाल की तबीयत ठीक नही थी, इसलिए उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया।
कल के टेस्ट में कोरोना निगेटिव आने के बाद, अभी-अभी मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जितने भी लोग मुझसे संपर्क में रहें हैं अपना ध्यान रखें।
— Brijmohan Agrawal (मोदी का परिवार) (@brijmohan_ag) December 25, 2020
वही, भाजपा के कई नेताओं में हड़कंप मच गया है क्योंकि बृजमोहन अग्रवाल किसानों के समर्थन में भाजपा के एक बड़े कार्यक्रम में शिरकत किया है। इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, बीजेपी अध्यक्ष विष्णुदेव साय सहित सभी विधायक और संगठन के शीर्ष नेता शामिल हुए थे।
इससे पहले वे स्वर्गीय मोती लाल वोरा को श्रद्धांजलि देने भी पहुंचे थे, जहां कांग्रेस, बीजेपी सहित आम जनता भारी संख्या में मौजूद थी।
अब कांग्रेस ने बृजमोहन अग्रवाल पर कोरोना प्रोटोकाॅल तोड़ने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने बृजमोहन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल कोरोना का सैंपल देने के बाद लापरवाही पूर्वक कई कार्यक्रम में शामिल हुए, जो कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन है। इस पर उचित कारवाई होनी चाहिए।