BREAKING | IAS अफसरों के विभागों में बड़ा बदलाव, देखें किसे मिली कौनसी जिम्मेदारी…!
1 min read
रायपुर । राज्य सरकार ने आज बड़े पैमाने पर प्रशासनिक सर्जरी की है। IAS अफसरों के विभागों में भी बड़ा बदलाव किया है।
1. अलरमंगई डी को फाइनेंस सिकरेट्री का एडिश्नल चार्ज दिया गया है, वहीं उन्हें उच्च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा विभाग से रिलीव कर दिया गया है। वो नगरीय प्रशासन विभाग की सचिव बने रहेंगे।
2. कुलभूषण टोप्पो को छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन अकादमी का संचालक बनाया गया है।
3. उमेश अग्रवाल को मौजूदा जिम्मेदारी के साथ-साथ ऊर्जा विभाग के सचिव की भी जिम्मेदारी दी गई है।
4. धनंजय देवांगन को उच्च शिक्षा विभाग का सचिव बनाया गया है, साथ ही उन्हें टेक्निकल एजुकेशन का एडिश्नल चार्ज दिया गया है।
5. आवास एवं पर्यावरण विभाग में विशेष सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे नीलम नामदेव एक्का को आदिम जाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग की नई जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही उन्हें विमानन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
6. हिमशिखर गुप्ता को छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन मंडी बोर्ड का प्रबंध संचालक नियुक्त किया गया है।