January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

BREAKING | भूपेश कैबिनेट की बैठक खत्म, हाउसिंग बोर्ड व आरडीए की जमीन होगी सस्ती, जानें मीटिंग डिटेल्स और घोषणा

1 min read
Spread the love

 

रायपुर। भूपेश कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। करीब 4 घंटे चली बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी। करीब डेढ़ महीने के बाद हुई कैबिनेट की बैठक में आज पूर्व में की गई घोषणाओं का ही ज्यादातर अनुमोदन किया गया।

आज की कैबिनेट की बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया कि छत्तीसगढ़ में हाउसिंग बोर्ड और आरडीए की जमीन सस्ती होगी। वहीं बस किराया, महतारी दुलार योजना सहित पूर्व में की गई मुख्यमंत्री की घोषणा को आज कैबिनेट ने एप्रुव किया।

इन फैसलों पर आज कैबिनेट में चर्चा हुई हैं –

1. प्रदेश में कोदो कुटकी रागी के फसल की प्रोत्साहन राशि बढ़ाकर दिया जायेगा।

2. 2021-22 में प्रत्येकड 9 हज़ार की सबसीडी देने को पर प्रस्ताव हुआ।

3. कर्मचारी चयन बोर्ड मे गौरेला पेंड्रा मरवाही में किये जाने की औपचारिक सहमति।

4. राज्य के अनुसूचित जाति जनजाति के डाटा एकत्रित कर न्यायलय में प्रस्तुत करना हैं। यह भी सुनिशित करना है कि राज्य में जो कर्मचारियों की पोस्टिंग हुई है उसमें यह ज़रूरी है।

5. ऋण माफी के बाद दोबारा ऋण महिला समूहों को लेने की व्यवस्था होने पर सहमति बनी।

6. नगरीय क्षेत्रों में महिलाओं के आरक्षण को लेकर भारत सरकार ने अभिमत मांगा।

7. 30 एकड़ जमीन दूधाधारी मठ में नवा रायपुर में दिए जाने की सहमति बनी है।

8. किराया वृद्धि को लेकर 25 प्रतिशत की वृद्धि का निर्णय हुआ।

9. मक्का प्रोसेसिंग प्लांट के स्थान पर एथेनॉल प्लांट की स्थापना होगा।

10. लाख उतपन्न किसानों को ऋण उपलब्ध किया जाएगा।

11. बीजापुर के एड्समेटा में हु घटना की न्यायिक जांच का प्रतिवेदन मन्त्रिमण्डल में प्रस्तुत किया है।

12. नई फिल्म पॉलिसी को सहमति दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *