Breaking | जेल में ही रहेंगे अर्नब गोस्वामी, बॉम्बे हाईकोर्ट ने दिया बड़ा झटका, अंतरिम जमानत देने से इंकार, जानें Arnab ने चीख़-चीख़ कर क्या कहा..
1 min read
मुंबई । इंटीरियर डिजाइनर को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी को बॉम्बे हाईकोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने अंतरिम जमानत देने से इंकार कर दिया है। न्यायमूर्ति एसएस शिंदे और न्यायमूर्ति एमएस कार्णिक ने अपने फैसले को शनिवार को सुरक्षित रख दिया था, जिसे आज सुनाया गया।
इससे पहले अर्नब ने महाराष्ट्र पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे। रविवार सुबह अर्नब को अलीबाग से नवी मुंबई की तलोबा जेल में शिफ्ट किया जा रहा था। इस दौरान पुलिस वैन के अंदर से अर्नब ने चिल्ला-चिल्ला कर पत्रकारों को बताया कि उनकी जान को खतरा है। रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ ने बताया कि उन्हें उनके वकील से बात नहीं करने दिया जा रहा है और हिरासत में उन्हें टॉर्चर किया जा रहा है।
अर्नब गोस्वामी ने कहा “मैंने उनसे कई बार निवदेन किया कि मुझे मेरे वकीलों से बात करने दी जाए। लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं करने दिया। मैं सभी को बता रहा हूं कि मेरी जान को खतरा है। मेरी पुलिस कस्टडी खारिज कर दी गई थी। ये मुझे रात में ही शिफ्ट करने की कोशिश कर रहे थे। आज सुबह मुझे घसीटा गया। सभी देख रहे हैं कि मेरे साथ क्या हो रहा है। वे प्रक्रिया में देरी करना चाहते हैं, जिससे मुझे जेल में रखा जा सके। कृपया, मुझे जमानत दी जाए। मैं सुप्रीम कोर्ट से अपील कर रहा हूं।”