Bonus Points To Students In CG | 10वीं 12वीं में इन छात्रों को मिलेगा बोनस अंक, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने स्कूलों से मांगी सूची

These students will get bonus marks in 10th 12th, Chhattisgarh Board of Secondary Education asked for list from schools
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वी-12वीं की बोर्ड परीक्षा में बोनस अंक को लेकर निर्देश जारी कर दिया है। इस सबंध में सभी स्कूलों से 31 मार्च तक सभी बोनस अंक की योग्यता रखने वाले छात्रों की लिस्ट मांगी गई है।
बता दे कि माध्यमिक शिक्षा मंडल सचिव ने भेजे पत्र में मापदंडों की जानकारी दी है, जिसके तहत बोर्ड के परीक्षार्थियों को बोनस अंक दिया जायेगा।