January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

BOLLYWOOD NEWS | दिलीप कुमार स्वस्थ, तरह-तरह की ख़बरें फैलाना बंद करें, इस वजह से अस्पताल में किया जा सकता है भर्ती : सायरा बानो

1 min read
Spread the love

 

मुंबई | दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की तबीयत को लेकर तरह-तरह खबरों से बेहद परेशान सायरा बानो ने कहा कि दिलीप कुमार की तबीयत ठीक है और चिंता की कोई बात नहीं है|

सायरा बानो ने कहा, “मीडिया में दिलीप कुमार की इम्युनिटी लो (प्रतिकारक क्षमता के कम) होने की खबरों की बातों में कोई तथ्य नहीं है| हां, दिलीप साहब कुछ कमजोरी जरूर महसूस कर रहे हैं और उनकी तबीयत थोड़ी सी खराब हुई है मगर अल्लाह का शुक्र है कि वो ठीक हैं|”

सायरा बानो ने आगे कहा, “दिलीप साहब का सालाना तौर पर किया जाने वाला चेक-अप जल्द ही कराया जाएगा और हो सकता है कि इसके लिए हमें उन्हें एक-दिन के लिए अस्पताल में भर्ती करना पड़े, लेकिन फिलहाल वो घर पर हैं और डॉक्टरों द्वारा उनकी अच्छी तरह से देखभाल की जा रही है|”

कोविड-19 के मद्देनजर दिलीप साहब को महामारी की शुरुआत से ही आइसोलेशन में रखा गया है| इस बारे में बताते हुए सायरा बानो ने कहा, “उनकी उम्र को देखते हुए हम पहले से तमाम तरह के एहतियात बरतते आ रहे हैं जो कि बेहद जरूरी भी है|”

उल्लेखनीय है कि हाल ही में दिलीप कुमार के दोनों छोटे भाईयों-एहसान खान (90) और असलम (88) की कोरोना संक्रमण और अन्य बीमारियों से पैदा मुश्किलों के चलते मुम्बई के लीलवती में मौत हो गई थी|

गौरतलब है कि 11 दिसंबर को दिलीप कुमार 98 साल के हो जाएंगे मगर परिवार के एक सूत्र के अनुसार कोविड-19 के चलते इस साल दिलीप कुमार का जन्मदिन मनाये जाने की संभावना कम है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *