January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

विश्रामपुरी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव

1 min read
Spread the love

नीरज उपाध्याय

केशकाल/विश्रामपुरी:- बड़ेराजपुर विकासखंड अंतर्गत ब्लॉक मुख्यालय विश्रामपुरी के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय प्रांगण में शुक्रवार को विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में शैक्षणिक सत्र 2022-23 हेतु कक्षा 1ली व कक्षा 6वी में प्रवेशित बच्चो को तिलक लगा कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उन्हें स्कूल बैग भी प्रदान किया गया। वहीं इस सत्र नवोदय विद्यालय कोंडागाँव में चयनित विद्यार्थियों का भी सम्मान किया गया।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बच्चों से मुखातिब हुए विधायक संतराम-

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केशकाल विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम कार्यक्रम में अपरिहार्य कारणों से उपस्थित नही हो पाए उन्होंने इस कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए सभी नवप्रवेशी बच्चों को आगामी जीवन के लिए शुभकामनाये दी। उन्होंने ने शिक्षा का महत्व बताते हुए इसे जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण बताया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि धन्नूराम मरकाम सदस्य राज्य योजना आयोग ने कहा कि बच्चों को शत प्रतिशत का नामांकन होने के साथ उनकी शिक्षा पूर्ण होने तक उनका विद्यालय में बने रहना आवश्यक है।

खण्ड शिक्षा अधिकारी विप्लव डे ने सभी नवप्रवेशी व नवोदय विद्यालय में चयनित बच्चों बधाई देते हुए कहा कि हम सभी के जीवन मे शिक्षा का महत्वपूर्ण स्थान है । शिक्षा से जीवन मे हर चीज प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने सभी प्रवेशी बच्चों का शाला में शिक्षा पूर्ण होते तक बने रहना आवश्यक है।

सहायक परियोजना समन्वयक (बालिका शिक्षा) पूर्णिमा श्रीवास्तव ने इस अवसर पर सभी नव प्रवेशी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य प्रमिला मरकाम, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्यामा साहू, जनपद सदस्य विनोद नाग, पतिराम नेताम, सरपंच विश्रामपुरी अ सुशीला नेताम, विश्रामपुरी ब पुष्पा चांदेकर, विधायक प्रतिनिधि साजिद आडवानी, बिंदा मेश्राम, उपसरपंच कोरगांव नरेंद्र जैन, हीरामन पांडे, दयलु सेठिया, सरपंच कोरगांव रामायण ध्रुव, सोना बाई नेताम, शोभन नेताम एवम समस्त संकुल समन्वयक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बीआरपी प्रेमलाल यादव और आभार प्रदर्शन बीआरपी मनोज कुशवाहा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *