January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Blast in Raipur News | सिलतारा फार्च्यून मैटेलिक फैक्ट्री ब्लास्ट में कर्मचारी की मौत, 2 की हालत नाजुक

1 min read
Spread the love

Blast in Raipur News | Employee dies in Siltara Fortune Metallic factory blast, condition of 2 critical

रायपुर। राजधानी रायपुर के इंडस्ट्रियल इलाके सिलतरा कपसदा से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां फार्च्यून मैटेलिक फैक्ट्री में बुधवार को जोरदार ब्लास्ट हो गया। इस भीषण ब्लास्ट में एक कर्मचारी की मौत हो गई है, जबकि दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। गंभीर रूप से घायल कर्मचारियों का इलाज जारी है। हादसे में मृतक कर्मचारी का नाम मिंटू कुमार बताया जा रहा है। पुलिस जांच में जुटी है। धरसींवा थाना क्षेत्र का मामला है।

ब्‍लास्‍ट होते ही आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग चीखने-चिल्‍लाने लगे। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं घटना की जानकारी तुरंत धरसींवा थाना की पुलिस को दी गई। फैक्ट्री में धमाका कैसे हुआ अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इधर, ब्‍लास्‍ट की खबर से फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों के स्‍वजन चिंता में आ गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *