January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

प्रदेश की वित्तीय नहीं भाजपा नेताओं की मानसिक स्थिति ज्यादा खराब : कांग्रेस

1 min read
Spread the love

 

रायपुर । कोरोना महामारी संकटकाल में निम्न स्तरीय राजनीति कर रहे भाजपा पर कांग्रेस ने कड़ा प्रहार किया प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना संकट काल में राज्य की वित्तीय स्थिति नहीं बल्कि भाजपा नेताओं की मानसिकदशा ज्यादा खराब नजर आ रही है।संकटकाल में भाजपा के नेता सहयोग करने के बजाये डराने धमकाने, समाजिक समरसता को तार तार करने वाले अमर्यादित बयानबाज़ी देने में लगे रहे। केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह क्वॉरेंटाइन सेंटर में सेवा दे रहे अधिकारी को सूली पर लटकाने और अंधेरी कोठरी में ले जाकर बेल्ट से पीटने की धमकी देते हैं। उसके पहले रायपुर सांसद सुनील सोनी मीडिया में एम्स में इलाज करा रहे एक वर्ग विशेष के खिलाफ अमर्यादित बयानबाजी करते हैं। जिसका खंडन बाद में एम्स प्रशासन के द्वारा किया गया।कोरोना संकटकाल में जहाँ सभी समाज वर्ग समाजसेवी संस्था धार्मिक चेरिटेबल ट्रस्ट गुरुद्वारा राज्य सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर मानव सेवा कर रही है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार अपने संसाधन बलबूते और जन सहयोग से छत्तीसगढ़ के मजदूर किसान व्यापारी छात्र गृहणियों की आर्थिक समाजिक चिकित्सकीय मदद कर कोरोना महामारी के खिलाफ मजबूती से जंग लड़ रहे हैं। कोरोना महामारी को नियंत्रित करने में सफल हुए हैं ।ऐसे समय मे भी भाजपा राजनीतिक पिपासा से ग्रसित है।भाजपा के नेता, सांसद, विधायक, बेतुका बयानबाजी कर, मनगढ़ंत आरोप लगाकर मानव सेवा नही बल्कि आपदा में फंसे मानव के नाम से भाजपा की दोयम दर्जे की राजनीति का भौंडा प्रदर्शन करने तक सीमित है। मोदी के आपदा में अवसर तलाशने के मंत्र का पालन कर छत्तीसगढ़़ भाजपा गिरी हुई राजनीति कर रहे हैं।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी संकटकाल में ट्रेन ही नही पूरी मोदी भाजपा की सरकार भटक हुई है। मोदी के आपदा में अवसर तलाशने के मंत्र का बेहतर तरीके से पालन भाजपा शासितराज्य कर रहे है आटा से लेकर वेंटिलेटर ,पीटीआई किट में घोटाले पर घोटाले कर रहे हैं। बीते 6 साल से देश के हालात को खराब करने में मोदी भाजपा की सरकार ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ा। मोदी भक्ति और सत्ता परिक्रमा में लीन छत्तीसगढ़ भाजपा के 9 सांसदों का सहयोग संकटकाल दौर में भी छत्तीसगढ़ की आम जनता को नहीं मिलना दुर्भाग्य जनक है भाजपा सांसदों से आर्थिक सहयोग दूर की बात है। सामाजिक और भावनात्मक सहयोग भी आम जनता को नहीं मिला है। भाजपा के सांसद और विधायकों के प्रति छत्तीसगढ़ की जनता में गहरी नाराजगी है ।15 साल तक सत्ता में रहते भाजपा के कुशासन से जनता पीड़ित थी अब भाजपा विपक्ष में रहकर भी जनसेवा नही कर पा रही है। भाजपा नेताओं का रवैया यही रहा तो आने वाले दिनों में भाजपा छत्तीसगढ़ में विपक्ष में बैठने लायक भी नहीं बचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *