January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

BJP Manifesto Committee Meeting | भारतीय जनता पार्टी घोषणा पत्र समिति की बैठक खत्म

1 min read
Spread the love

BJP Manifesto Committee Meeting Bharatiya Janata Party manifesto committee meeting ends

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी घोषणा पत्र समिति की बैठक खत्म हो गई है. मीटिंग के बाद समिति के संयोजक विजय बघेल ने बताया है कि मेनिफेस्टो कब तक बनकर तैयार हो जाएगा. बघेल ने कहा कि आचार सहिंता से पहले भाजपा का घोषणा पत्र तैयार हो जाएगा.

विजय बघेल ने कहा कि छोटी पार्टीयों ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है, लेकिन हम तो लोगों के बीच में जा रहे हैं. विधानसभा में लोगों के बीच जाकर विचार मंथन कर रहे हैं. हमारी पार्टी बहुत गंभीर है. लोग खुद आ रहे हैं और अपने मन की बात भी बता रहे हैं. वे विश्वास भरी निगाह से हमारे पास आ रहे हैं. उनके विश्वास में खरा उतरना हमारा कर्तव्य है. हम घर में बैठकर घोषणा पत्र तैयार नहीं करेंगे. लोगों के सुझाव पर आधारित घोषणा पत्र बनेगा.

उन्होंने बताया कि आज की बैठक में दो-तीन मुद्दों पर बात हुई. 65 विधानसभा का दौरा पूरा किया है, सरगुजा बिलासपुर संभाग की जिम्मेदारी सहित 33 विधानसभाओं में मैं दौरा किया. 25 विधानसभा में अभी बाकी है 8 दिन के अंदर यहां का दौरा पूरा हो जाएगा. 15 उप समिति बनाई हैं. अलग-अलग विभागों से संबंधित जो सुझाव आएंगे. किसानों, महिलाओं, युवाओं, कलाकारों, स्वास्थ्य और शिक्षा से संबंधित 15 उप समिति है.

बघेल ने कहा कि उद्योग व्यापारी से संबंधित अधिकारी कर्मचारी से संबंधित अलग-अलग समितियां में भेजेंगे विचार मंथन करेंगे. सीए अर्थशास्त्री के साथ बैठकर विचार करेंगे. हम किसी की नकल नहीं करते हम अकल का प्रयोग करते हैं. नकल वह करें. कांग्रेस से लोगों का विश्वास उठ गया है. 5 साल धोखा दिए शराब बंदी के बाद नशाबंदी की बात कह रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *