January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

BJP Leader Arrested | भाजपा नेत्री गिरफ्तार, कार में मिली लाखों कीमत की कोकीन, पार्टी में मची हाय-तौबा

1 min read
Spread the love

 

ताजा खबर, डेस्क | भारतीय जनता पार्टी की नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है| भारतीय जनता पार्टी की युवा नेता पामेला गोस्वामी के कार में लाखों का कोकीन बरामद हुआ है| पुलिस ने भाजपा नेत्री को गिरफ्तार कर कार व कोकीन जब्त कर लिया है| भाजपा नेत्री के दोस्त प्रोबीर कुमार डे की भी न्यू अलीपुर इलाके के एनआर एवेन्यू से गिरफ्तारी हुई है|

क्या है पूरा मामला –

भाजपा युवा मोर्चा के पर्यवेक्षक और हुगली जिले के महासचिव पामेला गोस्वामी को कोलकाता के न्यू अलीपुर से कई लाख रुपए की कीमत की कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है| नेता की कार में बड़ी मात्रा में कोकीन मिला था| भाजपा नेता को न्यू अलीपुर से गिरफ्तार किया गया था|

पुलिस ने सड़क पर रोकी कार –

पुलिस को पहले से ही पामेला के ट्रक की लत के बारे में जानकारी थी| उनके करीबी सहयोगी और भाजपा नेता प्रवीण कुमार डे को भी गिरफ्तार कर लिया गया है| पुलिस ने चेकिंग के दौरान न्यू अलीपुर में सड़क पर उनकी कार को रोका|

लाखों में कोकीन की कीमत –

उसकी तलाशी ली तो समय पामेला की व्यक्ति और कार से 100 ग्राम कोकीन बरामद हुई| पकड़ी गई को कीमत बाजार में लाखों रुपए के आसपास है| पकड़ी गई उनके साथ केंद्रीय सुरक्षा बल का एक जवान भी था, जो उनकी सुरक्षा में तैनात था पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *