पालघर को सांप्रदाायिक रंग दे रही BJP अब बताए योगीराज में क्या हुआ’-कांग्रेस

पालघर को सांप्रदाायिक रंग दे रही BJP अब बताए योगीराज में क्या हुआ’-कांग्रेस
■बुलंदशहर में साधुओं की हत्या पर भड़की कांग्रेस
■योगी सरकार से स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया
बुलंदशहर में दो साधुओं की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पालघर की घटना को सांप्रदायिक रंग देने वाली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) बताए कि इस मामले में राज्य सरकार द्वारा अब तक क्या किया गया है. इस पर सरकार स्पष्टीकरण दें.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि एक मंदिर में दो साधुओं की हत्या की घटना पहली नहीं है. योगी सरकार में ऐसी घटनाएं हो रही है. यही बीजेपी पालघर की घटना का सांप्रदायिक रंग दे रही थी, अब बताए कि योगीराज में क्या हुआ. इस मामले में योगी सरकार ने अब तक क्या किया गया है.
लॉकडाउन पर रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्रियों ने सरकार से एग्जिट प्लान के बारे में पूछा है. राहुल गांधी ने कहा कि लॉकडाउन से केवल कोरोना रूकेगा. सरकार के पास 3 मई के बाद का क्या रोडमैप है? भारत जवाब चाहता है. उम्मीद है कि पीएम मोदी राष्ट्र का नेतृत्व करें और देश के सामने स्पष्ट रोडमैप रखें.
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि संसद में राहुल गांधी ने सरकार से शीर्ष 50 बकाएदारों की लिस्ट मांगी थी. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने जन धन योजना के पैसे से बैंक डिफाल्टरों के 68 हजार करोड़ रुपये माफ किए. मेहुल चोकसी, विजय माल्या और गुजरात की एक फर्म का लोन माफ किया गया है