मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी संग्राम की आंच छत्तीसगढ़ की राजनीति पर भी पड़ रही है. प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने पूरे मामले को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी ज्वाइनिंग के बाद से ही मध्यप्रदेश के राजनीतिक गलियारों में भूचाल मच गया है. रविवार को छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल मध्य प्रदेश के रीवा और सतना के दौरे पर गए हुए हैं. वहां वे धार्मिक आयोजनों में शामिल होंगे. इसके बाद वे रविवार की देर शाम तक रायपुर लौटेंगे।
मध्यप्रदेश के लिए रवाना होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधा. सीएम भूपेश ने मीडिया से चर्चा में कहा- बीजेपी ने अपने स्वार्थ के चलते मध्यप्रदेश में अराजकता का माहौल बनाया है. उन्होंने कहा कि हॉर्स ट्रेडिंग की जा रही है. विधायकों का अपहरण किया गया है. प्रजातंत्र की संवैधानिक व्यवस्था तार-तार हो चुकी है. बीजेपी ने जो कृत्य किया है, वह बेहद निंदनीय है. जो धुंध एमपी की राजनीति पर छाई है जल्द छंट जाएगी. कमलनाथ सरकार बहुमत साबित करके फिर से अपनी सरकार बनाएगी।