November 23, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

CG डायसिस के बिशप रॉबर्ट अली ने नई कार्यकारिणी व विभिन्न कमेटियों के पदाधिकारियों को दिलाई शपथ

1 min read
Spread the love

 

CG डायसिस के बिशप रॉबर्ट अली ने नई कार्यकारिणी व विभिन्न कमेटियों के पदाधिकारियों को दिलाई शपथ

रायपुर। चर्च आफ नार्थ इंडिया छत्तीसगढ़ डायसिस की त्रिवर्षीय डायसिसन काउंसिल में चुनी गई नई कार्यकारिणी व विभिन्न कमेटियों के पदाधिकारियों को रविवार को सेंट पॉल्स कैथेड्रल में छत्तीसगढ़ डायसिस के बिशप रॉबर्ट अली ने शपथ व नियुक्तिकरण विधि संपन्न कराई। इस अवसर पर प्रदेशभर के मसीही प्रतिनिधि शामिल हुए। इस मौके पर बिशप अली ने शिक्षा, शांति और सदभावना के रास्ते पर चलते रहेंगे की सीख दी। प्रारंभ में बिशप अली ने सीएनआई के उद्देश्य पर अपने उद्बोधन में प्रभु यीशु मसीह की शिक्षाओं का स्मरण दिलाते हुए समाज प्रमुखों को यह संकल्प दिलाया कि वे क्षमा, सेवा, एकता, गवाही, शिक्षा, सदभावना के रास्ते पर चलते रहेंगे। किसी भी तरह का संकट आए अपने परमेश्वर पर भरोसा रखेंगे। प्रदेश व देश की उन्नति में समाज अपनी भूमिका पूर्व की तरह निभाता रहेंगा।

जिनका नियुक्तकरण किया गया उनमें डायसिस के नए उपाध्यक्ष रायपुर के पादरी अजय मार्टिन, सचिव पेंड्रा के पादरी अतुल आर्थर, पादरी सुबोध कुमार, पादरी शमशेर सामुएल, पादरी सुनील कुमार, पादरी असीम विक्रम, कोषाध्यक्ष रायगढ़ के सुशील गुप्ता, प्रथम महिला डॉरर्थी मुकुलमाला अली, मुक्ता आसना, निशिता हंसा दास, अपर्णा कुमार, अनुराग प्रकाश, बर्नाड, अमित दास, जेवियर प्रकाश, आशीष अनुराग सालोमन, नीलेश राम, जॉन राजेश पॉल,मनीष दयाल, किरण सिंह, लिली भागीरथी, मंजुला लिविंगस्टन, प्रियंका मसीह, वीके सिंह, प्रेम मसीह, अनीता दास, प्रीति प्रकाश, आशीष वाघे, सुषमा फ्रांसिस, प्रवीण जेम्स, अतुल मसीह, दीपक राज पीटर, जेएम दास, राजीव सिंह,आदि प्रमुख हैं। इस मौके पर सैम अली, एंगलोश मार्टिन व साथियों ने कलीसियाई गीत प्रस्तुत किए। सेवक अब्राहम दास, आलोक रंजन चौबे, दीपक गिडियन, शशी बाघे, अखिलेश नंद, अनीश डेनिएल, मनीषा कुलदीप, वीके कासू आदि भी शामिल हुए।

काउंसिल में हुए हैं बड़े फैसले –

विगत दिनों काउंसिल में मसीही समाज के लिए कई अहम फैसले लिए व प्रस्ताव पारित किए गए हैं। बिशप रॉबर्ट अली ने काउंसिल की अध्यक्षता की थी। सिनड दिल्ली से आब्जर्वर के रूप में सुरेश जेकब व जोशुआ रत्नम भी शामिल हुए। काउंसिल में मिशन स्कूलों को नया रूप देने, चर्चों व डायसिस के वित्तीय प्रबंधन को अपडेट व ऑनलाइन करने, जमीन संबंधी विवादों के निराकरण, बच्चों, युवाओं, महिलाओं के लिए विशेष योजनाएं बनाने का फैसला हुआ है। रिकार्डिंग सेक्रेटरी हिंदी के लिए जॉन राजेश पॉल व एम. प्रसाद, अंग्रेजी के लिए निशिता हंसा दास व भावना आर्थर थीं। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद डायसिस बनी। यह चौथी काउंसिल थी। इनमें से दो बिलासपुर व दो रायपुर में हुईं। इसमें प्रदेशभर के पादरी, डीकन, सेवक, डायसिसन डेलीगेट, चर्चों के पदाधिकारी, संस्था प्रमुख व समाज प्रमुख शामिल हुए थे। काउंसिल फ्लैग की होस्टिंग व राष्ट्रगान के साथ प्रारंभ हुई। कोरोनाकाल में प्रदेशभर के मृतकों को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। काउंसिल में अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, क्रिडिंशियल कमेटी, एजुकेशन बोर्ड, युवासभा, महिला सभा, प्रस्तावना कमेटियों आदि की भी रिपोर्ट पेश की गई। उन्हें चर्चा के बाद पारित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *