BILASPUR | घर के सामने युवक की मौत, महुआ पेड़ के पास खड़ा था तभी… परिवार के पालन-पोषण की जिम्मेदारी…!
1 min read
कोटा । ग्रामीण अंचल करवा में आकाशीय बिजली गिरने से एक 28 वर्षीय ग्रामीण की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रात को पेड़ के पास खड़ा हुआ था तभी उसके ऊपर बिजली गिर गई। परिजन उसे रात में ही बेलगहना के एक डॉक्टर के पास ले गये, जिसने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए तत्काल ऑक्सीजन और उपचार के लिए रतनपुर भेज दिया। जब परिजन रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं इसकी सूचना रतनपुर थाने को भी दी गई है। यह घटना बेलगहना पुलिस चौकी क्षेत्र की है, जहां आशीष कुमार त्रिपाठी पिता स्व. रमेश कुमार त्रिपाठी उम्र 28 वर्ष बुधवार की रात 10:30 बजे घर के सामने महुआ के पेड़ के पास गया हुआ था। इसी दौरान आकाशीय बिजली उसके ऊपर गिर गई। आवाज सुनकर परिजन घर से बाहर निकले और तुरंत उसे लेकर बेलगहना के एक डॉक्टर के पास पहुंचे, जिसने गंभीर अवस्था को देखते हुए तत्काल रतनपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन और उपचार के लिए भेज दिया। परिजन आशीष को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना रतनपुर पुलिस को दी गई। पुलिस ने गुरुवार की सुबह परिजनों से पूछताछ पंचनामा ब्यान लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी भेज दिया है। वहीं इस मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि आशीष कुमार रोजी मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहा था, जिसका एक 2 वर्ष का बेटा भी है घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम का माहौल पसरा हुआ है।