बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में गुरुवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया। छुट्टी पर घर आए CRPF जवान मनीष कुमार आदिले की तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ बाइक पर सवार दोस्त उदय पाल गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसा तोरवा थाना क्षेत्र के लालखदान ओवरब्रिज के पास तड़के करीब 3 बजे हुआ। जानकारी के मुताबिक, मनीष और उनके दोस्त गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल होकर बाइक से कोरबा की ओर से बिलासपुर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक सड़क पर उछलकर गिर पड़े और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मनीष के सिर में गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उदय पाल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतक मनीष कुमार आदिले, कोरबा जिले के हरदीबाजार क्षेत्र के जोरहाडबरी के निवासी थे। वे CRPF में पदस्थ थे और वर्तमान में उनकी पोस्टिंग श्रीनगर में थी। कुछ दिन पहले ही वे छुट्टी लेकर घर आए थे। उनका परिवार बिलासपुर में रहता है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। गुरुवार को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन शव को गांव लेकर गए, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। जवान की असमय मौत से परिवार और इलाके में शोक की लहर है।
हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है। तोरवा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश तेज कर दी है।
