February 23, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Bilaspur News | मंदिर के पास बैठे दो लोगों पर सरकारी वाहन ने चढ़ाई गाड़ी, महिला व बुजुर्ग की हालत बेहद गंभीर

Spread the love

 

बिलासपुर। मंदिर के पास बैठे दो लोगों को एक सरकारी वाहन चालक ने कुचल दिया है। इस हादसे में महिला और बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से आस-पास के आक्रोषित लोगों ने वाहन में तोड़फोड़ कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, वाहन सरकारी विभाग पीएचई का है। चालक ने हटरी चौक स्थित हनुमान मंदिर के पास दो लोगों को कुचल डाला। हादसे में घायल महिला और बुजुर्ग को गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां बुजुर्ग की हालत हालत नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार बुजुर्ग भीख मांगकर गुरज-बसर करता है और आंखों से दिखाई नहीं देता। वहीं हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने वाहन में तोड़फोड़ भी की है। घटना की सूचना पर पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *