‘हर घर तिरंगा अभियान’ के प्रति जागरूकता फैलाने केशकाल में निकाली जाएगी बाइक रैली
1 min read
नीरज उपाध्याय/केशकाल:- आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर देशभर में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए बुधवार को केशकाल जनपद पंचायत में एसडीएम शंकरलाल सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई थी। जिसमें आगामी 13 अगस्त को नगर में बाइक रैली निकाले जाने के सम्बंध में चर्चा की गई।
इस बैठक के सम्बंध में जानकारी देते हुए एसडीएम शंकरलाल सिन्हा ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के प्रति आम जन को जागरूक करने के उद्देश्य से आगामी दिनांक 13 अगस्त की सुबह 10 बजे से एसडीएम कार्यालय से बाइक रैली निकाली जाएगी। यह रैली केशकाल, सुरडोंगर, गौरगांव, कोहकामेटा, सिदावंड, गुडरीपारा, प्रधानचेर्रा, अड़ेंगा व ब्यालपुर होते हुए वापस बस स्टैंड में आकर समाप्त होगा। जिसमे क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पत्रकार एवं समस्त अधिकारी-कर्मचारी शामिल होंगे।
इस बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान, जनपद उपाध्यक्ष गिरधारीलाल सिन्हा, जनपद सदस्य रोहित नाग, सीईओ शिवलाल नाग, बीइओ सी.एल मंडावी, एबीईओ मनोज दुबे, बीआरसी प्रकाश साहू समेत अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।