Bijapur student death case: Separate investigation committees from the administration and Congress, directed to submit report within 5 days
बीजापुर। आवापल्ली (चिन्तकोंटा) कन्या आवासीय विद्यालय में छात्रा की मौत का मामला अब राजनीतिक और प्रशासनिक दोनों स्तर पर गंभीर हो गया है। इस मामले में जिला प्रशासन ने चार सदस्यीय जांच टीम गठित कर पांच दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं, वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी अलग से अपनी जांच समिति बना दी है।
दरअसल, कन्या आवासीय विद्यालय में कक्षा 6वीं में पढ़ने वाली छात्रा कुमारी नागमणी, पिता भीमा, की 15 दिसंबर को इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस घटना के बाद सवाल उठने लगे, जिसके चलते छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज ने जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष कमलेश कारम को संयोजक बनाते हुए जांच समिति का गठन किया है। कांग्रेस की इस समिति में जनपद पंचायत सदस्य मनोज अवलम, सरस्वती वासम, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री रत्ना सोढ़ी और कांग्रेस नेता राजेश वासम को शामिल किया गया है।
वहीं दूसरी ओर जिला कलेक्टर ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए चार सदस्यीय जिला स्तरीय जांच समिति बनाई है। इस समिति के संयोजक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उसूर होंगे। समिति में विकासखंड शिक्षा अधिकारी उसूर, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी उसूर और खंड स्त्रोत समन्वयक विकासखंड उसूर को सदस्य नियुक्त किया गया है। प्रशासन की ओर से समिति को पांच दिन के भीतर जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया है।
अब सवाल यह है कि प्रशासन और कांग्रेस, दोनों की ओर से बनाई गई जांच समितियां मौके पर किस तरह जांच करेंगी और रिपोर्ट कितनी निष्पक्ष व प्रभावी होगी। साथ ही यह भी देखने वाली बात होगी कि जांच के बाद प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई होती है या यह पूरी प्रक्रिया महज औपचारिकता बनकर रह जाती है।
